PM Rail Kaushal Vikas Yojana 2025: 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, यहां से करें  ऑनलाइन आवेदन

PM Rail Kaushal Vikas Yojana 2025: यदि आप 10वीं पास है और रेलवे में ट्रेनिंग प्राप्त करके अपने करियर को एक नई दिशा देना चाहते हैं तो, यह खबर आपके लिए ही है, रेल  कौशल विकास  योजना 2025 के तहत फरवरी 2025 में शुरू होने वाली 41वें बैच के लिए आवेदन शुरू कर दी गई है, इस आर्टिकल में हम आपको इस योजना की सभी आवश्यक जानकारी जैसे की- आवेदन करने की प्रक्रिया, योग्यता एवं महत्वपूर्ण तिथियां यह सारी विस्तृत जानकारी देंगे।

PM Rail Kaushal Vikas Yojana 2025:

आज के समय में युवाओ के लिए सरकारी योजना का लाभ उठना अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि होती है खासकर उन योजनाओं की जो सरकार फ्री स्किल ट्रेनिंग जैसे अफसर प्रदान करती है रेलवे के द्वारा रेल कौशल विकास योजना 2025 ऐसी ही  योजना है जिसका का विज्ञापन 6 जनवरी 2025 कोई जारी कर दिया गया था  जिसमें आवेदन करने की  प्रारंभिक तिथि 10 जनवरी तथा अंतिम तिथि 23 जनवरी 2025 रखा गया है। 

Rail Kaushal Vikas Yojana Overview

Post NamePM Rail Kaushal Vikas Yojana 2025
Type of ArticalGovernment Scheme
Notification Date6 January 2025
Name of YojanaPardhan Mantri Kaushal Vikash Yojana
Apply start Date10 January 2025
Apply last Date23 January 2025
Training Period18 Day’s

What is PM Rail kaushal vikash yojana 2025?

रेल कौशल विकास योजना (PM Rail Kaushal Vikas Yojana 2025) भारत सरकार के द्वारा चलाई गई एक स्कीम है जिसके अंतर्गत युवाओं को रेलवे के विभिन्न ट्रेनिंग सेंटर में तकनीकी क्षेत्र जैसे की इलेक्ट्रीशियन, वेल्डिंग, मैकेनिक, की निशुल्क ट्रेनिंग दी जाती है और इसमें उत्तीर्ण विद्यार्थियों को प्रमाणित भी किया जाता है जो आगे चल कर भविष्य में उनकी नौकरी लेने में भी सहायक होता है। 

Qualification and Age Limit of Rail Kaushal Vikash Yojana 2025

रेल कौशल विकास योजना (Rail Kaushal Vikas Yojana 2025) भारत सरकार के द्वारा चलाई गई एक स्कीम है जिसके अंतर्गत हजारो युवा रेलवे के विभिन्न ट्रेनिंग सेंटर में आवेदन करते है ऐसे में बहुत सरे युवाओ के मन यह बात जरूर आती की इस योजना में कौन कौन आवेदन कर सकता है इसमें आवेदन करने की आयु सिमा एवं शैक्षणिक योग्यता क्या है

  • आयु सिमा– आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।
  • शैक्षणिक योग्यता– आवेदक का कम से कम 10वी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

How to Apply PM Rail Kaushal Vikas Yojana 2025

Step 1– आवेदकअपना काउंट बनाएं और लॉगिन करें-

  • रेल कौशल विकास योजना के ऑफिशल वेबसाइट पर जाए
  • Home Page पर जा कर Apply Here के Option पर Click करे
  • आप अपना अकाउंट बनाये Sign Up पर click कर।
  • फिर आप अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक Fill करे और login डिटेल्स प्राप्त करे।

Step 2 – आवेदक आवेदन फॉर्म भरे।

  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद फिर से sign up पर click करे।
  • आवदेन फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरे।
  • फिर सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन कर उपलोड करे
  • आवेदन को सब्मिट करे और फॉर्म की प्रिंट आउट निकल ले।

Importent Date:

Notification Date6 January 2025
Apply start Date10 January 2025
Apply Last Date23 January 2025

Importent Link :

Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Apply OnlineClick Here







Leave a Comment